
इसी हफ्ते IAEA की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने दो दशक में पहली बार औपचारिक रूप से ईरान को परमाणु अप्रसार (NPT) नियमों का उल्लंघन करने दोषी करार दिया है। IAEA ने कहा है कि ईरान ने कई बार अनाधिकृत परमाणु सामग्री और गतिविधियों के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं दी।