
इसरो ने अपने प्रमुख डॉ. वी. नारायणन के हवाले से X पोस्ट में लिखा, ‘मौसम की स्थिति के कारण, भारतीय गगनयात्री को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजने के लिए Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग 10 जून की जगह 11 जून को पोस्टपोन कर दी गई है. लॉन्चिंग का अगला समय 11 जून को शाम 5:30 बजे है.’