
Sonam Brother Govind Raghuvanshi came to Indore: राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि गोविंद मंगलवार को इंदौर पहुंचा और सीधे उनके घर आया. उन्होंने कहा कि हमने गोविंद को माफ कर दिया, क्योंकि उसे साजिश की कोई जानकारी नहीं थी. अब हम सभी मिलकर सोनम और अन्य हत्यारों को सजा दिलवाएंगे.