
Numerology Prediction 11 June 2025 : अंक ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति के मूलांक के आधार पर उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में जाना जाता है। वहीं, हर अंक के अपने स्वामी ग्रह होते हैं। आज 11 जून, बुधवार का दिन है। 11 तारीख का मूलांक (1+1= 2) 2 होता है। अंकज्योतिष के अनुसार, 2 अंक चंद्रमा ग्रह का होता है और बुधवार का दिन होने से आज के स्वामी ग्रह बुध होंगे। ऐसे में सभी मूलांक के लोगों पर आज चंद्रमा और बुध ग्रह का प्रभाव देखने को मिलेगा। अंकज्योतिष की गणना बताती है कि आज मूलांक 2 वालों के मन में व्यापार को लेकर कई नए विचार आ सकते हैं और मूलांक 5 वाले कार्यक्षेत्र पर कामकाज में ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं। आइए विस्तार से जानें अंकज्योतिष के अनुसार 1 से 9 मूलांक वालों का दिन आज कैसा रहेगा।