
गूगल मैप्स के हिसाब से शिलांग से गाजीपुर की दूरी करीब 1162 किलोमीटर है और सड़क मार्ग से इसे तय करने में कम से कम 24 से 26 घंटे का वक्त लगता है. लेकिन क्या सोनम ने यह पूरा सफर गाड़ी से तय किया या वह बीच में किसी ट्रेन या फ्लाइट से आई. इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है. सोनम के गाजीपुर तक आने का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण सामने नहीं आया है.