
मेघालय हनीमून हॉरर केस (Meghalaya honeymoon horror case) में मुख्य आरोपी महिला सोनम को पुलिस ने शिलॉन्ग लाकर मेडिकल जांच करवाई है और अब 10 बजे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस उसकी रिमांड मांगेगी. वहीं बाकी चारों आरोपी भी आज शिलॉन्ग पहुंचेंगे और फिर कोर्ट में पेश होंगे.