Viral Video: जहां पूरा देश फ्लाइट AI171 हादसे में जान गंवाने वाले 270 लोगों के दुख में डूबा है, वहीं Air India SATS (AISATS) के कुछ बड़े अधिकारी हादसे के सिर्फ 8 दिन बाद डीजे पार्टी में डांस करते नजर आए। यह पार्टी गुरुग्राम स्थित उनके ऑफिस में हुई थी और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद पार्टी करते दिखे Air India के अधिकारी, परिवार को अब तक नहीं मिले शव और ये लोग…
