
इस हादसे ने सिर्फ विमान में सवार लोगों की जिंदगी ही नहीं छीनी, बल्कि अपनी चपेट में अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के MBBS छात्रों और डॉक्टरों को भी अपनी जद में ले लिया. विमान पहले बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से ही टकराया, इसके बाद अतुल्यम हॉस्टल से जा टकराया. इस हॉस्टल में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स रहते थे.