
US और UN की न्यूक्लियर पर निगरानी रखने वाली संस्था एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) का मानना है कि ईरान के पास गुप्त तरीके से न्यूक्लियर हथियार बनाने पर काम कर रहा था जिसे साल 2003 रोक दिया गया था. अब एजेंसी का दावा है कि ईरान दो जगहों पर 60% तक शुद्धता वाला यूरेनियम है. अगर इसे और अधिक बेहतर किया जाए तो इससे छह परमाणु बम बनाए सकते हैं.