
सोशल मीडिया पर विमान हादसे को लेकर बहुत तरीके की आशंकाओं पर बातें हो रही हैं. हो सकता है कि इन बातों का इस हादसे से कोई लेना देना न हो. पर उपरोक्त बातें हवा-हवाई तो हैं नहीं. कुछ न कुछ सभी कारणों के पीछे आधार हैं. इस लिए चर्चा तो हर पहलुओं की होनी चाहिए. क्यों कि मामला लोगों की जान से जुड़ा हुआ है.