
गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसे में एयर इंडिया के दो पायलटों ने भी अपनी जान गंवा दी। इनमें से एक काफी अनुभवी थे, जबकि दूसरे ने हाल ही में नौकरी शुरू की थी। एक पायलट जहां अपनी पिता की सेवा के लिए नौकरी छोड़ने वाले थे वहीं, दूसरे पायलट के कई सपने थे।, Gujarat Hindi News – Hindustan