Who is Mudit Dani: टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी की हाल ही में हुई शादी खूब चर्चा में रही। वजह सिर्फ उनका खिलाड़ी होना नहीं, बल्कि शादी में अंबानी परिवार की शानदार मौजूदगी भी थी। लेकिन जब सभी की निगाहें दूल्हे मुदित पर गईं, तो लोगों के मन में सवाल उठा- आखिर कौन हैं मुदित दानी?
कौन हैं Mudit Dani? जिसकी शादी में सज-धजकर पहुंचा था पूरा का पूरा अंबानी परिवार
