Plane Crash CCTV Footage: गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश से भआरत समेत पूरी दुनिया शोक में है। अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 में सवार तमाम यात्रियों के अप्डेट्स और कहानियां सामने आ रही है जो कि रुला देने वाली है। किसी का पहले प्लेन का सफर ही आखिरी हो गया तो किसी का पूरा परिवार की खत्म हो गया। वहीं अब प्लेन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
टेक ऑफ से लेकर प्लेन क्रैश तक 1 मिनट का रहा पूरा खेल CCTV फुटेज वायरल, चिल्लाता रहा पायलट नहीं बचेंगे
