Indian Couple Train Romance: पब्लिक प्लेस से ऐसे तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं जिनमे भारतीय संस्कृति के परखज्जे उड़ते दिखाई देते हैं। पार्क हो या सड़क, कार-बाइक यो फिर ट्रेन कपल हर जगह अपने प्यार की ऐसी नुमाइश लगा देते हैं कि गुस्साए लोग उनके बेझिझक अंदाज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं जो कि काफी तेजा से वायरल भी हो जाते हैं।
ट्रेन के खचाखच भरे डब्बे में रोमांस करने लगा बिहारी कपल, ऊपर बैठे लोगों ने बना लिया Full Video
