Uncategorized

पटना में वाहन चेकिंग कर रहे थे पुलिस वाले, सामने से आई स्कॉर्पियो, 4 को रौंद डाला, देखें LIVE VIDEO

चंद्रमोहन/पटना. बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात अटल पथ पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. दरअसल अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने चार पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. जिसमें एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई. जबकि 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. यह दर्दनाक हादसा एसके पुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जब पुलिस की टीम सड़क पर चेकिंग अभियान में लगी हुई थी. कार 90 किलो प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही थी. टक्कर के बाद पुलिसकर्मी हवा में दूर तक उछल पड़े. जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस ने रात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कुचल दिया. हादसे में एक दरोगा, एक एएसआई और एक महिला कांस्टेबल सहित 4 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अब इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *