Delhi Metro Romantic Video: दिल्ली मेट्रो से वायरल होने वाले वीडियो कोई बार देखते ही लोगों का पारा हाई हो जाता है। अब एक बार फिर से दिल्ली मेट्रों में शर्म-ओ-हया को तार-तार होते देखा गया है। कई बार कपल के रोमांस करते वीडियो सामने आते ही रहते हैं। इसी कड़ी में अब एक बार फिर से कच्ची उम्र के कपल का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में वीडियो लड़का फ्लोर पर बैठा, लड़की उसकी गोद में
‘पॉर्न की क्या जरूरत दिल्ली मेट्रो है ना’, कच्ची उम्र के कपल ने कोच में लेटकर.. पूरा नहीं देख पाएंगे वीडियो
