
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों, उनके लॉन्च पैड्स और आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को Su-30MKI और राफेल लड़ाकू विमान जैसे फाइटर जेट्स से अटैक किया। ठीक उसी तरह, इजरायल ने ईरान के मिसाइल डेवलपमेंट साइट्स, नतांज जैसे परमाणु केंद्र और एयर डिफेंस पॉइंट्स को अपने F-35I Adir, F-16I Sufa से तबाह किया है।