Reena Sindhu Kills Husband: मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम के बाद अब यूपी के मुरादाबाद में रीना सिंधु ने अपने ही पति रविंद्र कुमार को मारकर नए हत्याकांड को अंजाम दिया है। रीना सिंधु ने प्रेमी पारितोष के साथ मिलकर प्रॉपर्टी के लिए अपने ही पति का कत्ल कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। बेरहमी और दरिंदगी की हदें सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि पति को मारने के बाद रीना उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लि
मुस्कान-सोनम और अब रीना, फावड़े से काट डाला पति, 20 साल बड़े शख्स के साथ लिव इन, फिर पेशेंट के साथ इश्क
