
Air India Plane Crash: दुर्घटना से कुछ ही सेंकेड पहले, सीनियर पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल ने अहमदाबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को एक बेहद छोटा लेकिन खौफनाक संदेश भेजा था। सिर्फ पांच सेकंड के इस संदेश में पायलट की घबराहट और असहायता साफ सुनाई देती है। सुमित सभरवाल कहते हैं, “मेडे… मेडे… मेडे… नो पावर… नो थ्रस्ट… गोइंग डाउन…”