Rinku Singh Priya Saroj Wedding Postponed: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा नेता प्रिया सरोज की शादी का हर किसी को काफी बेसब्री से इंतजार था। शादी की तारीख इसी साल नवंबर में तय कर दी गई थी, लेकिन अब प्रिया सरोज के घर नवंबर में रिंकू सिंह की बारात आते आते रह गई है। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी पोस्टपोन हो गई है।
रिंकू सिंह की शादी पोस्टपोन, इस कारण उठते उठते रह गई प्रिया सरोज की डोली
