
अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट हादसे में बीकानेर के अभिनव परिहार की दर्दनाक मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया। पूर्व विधायक किशना राम नाई के दोहिते, लंदन में सफल कारोबारी अभिनव, पत्नी श्वेता और बेटे विहान को लाने जा रहे थे। अहमदाबाद में नया बिजनेस शुरू किया था, भारत बसने का सपना था।