
ये विमान जिसकी छत के ऊपर से गुजरा उस घर में रहे वाली महिला ने कहा कि उस दिन एअर इंडिया के प्लेन AI 171 से जो आवाज आ रही थी, वो एकदम अलग थी. ऐसा लगा ही नहीं कि प्लेन उड़ रहा है. मेरे बच्चों ने कहा कि ये प्लेन बहुत नजदीक से जा रहा है, इसमें आवाज ही नहीं आ रही.