
Raja Raguvanshi in Kamakhya: सोनम ने शादी के बाद राजा से कहा था कि कामाख्या देवी के दर्शन के बाद ही वे ‘करीब’ आ पाएंगे, क्योंकि एक मन्नत मांगी है. इस बहाने सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह संग रची साजिश के अनुसार गुवाहाटी और मेघालय का प्लान बनवाया. पुलिस को राजा की कामाख्या मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीरें मिलीं, जो साजिश की शुरुआत का सबूत हैं.