Kumar Vishwas House: मशहूर कवि कुमार विश्वास आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है और आपको बता दें कि अभी के वक्त में वह एक लग्जरियस लाइव जीते हैं। उनका घर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पैतृक गांव पिलखुआ में है। जो काफी ज्यादा शानदार है और इसमें लाइब्रेरी भी उन्होंने बनाई हुई है। कुमार विश्वास के इस घर का नाम केवी कुटीर है।
सीमेंट नहीं बल्कि इस खास चीज से कुमार विश्वास ने बनवाया है अपना घर, बिना AC के रहता है बर्फ सा ठंडा
