Baba Bagheshwar On Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी केस ने जहां लोगों की रुह कंपा दी है वहीं अब बाबा बागेश्वर का रिएक्शन भी इस केस पर सामने आया है। धीरेंद्र शास्त्री का रिएक्शन इस मुद्दे पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस मुद्दे पर बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा इन घटनाओं को देखकर हमारे जैसे अविवाहित लोगों को डर लगता है।
सोनम केस से खौफ में धीरेंद्र शास्त्री, बोले- पहले नीला ड्रम अब हनीमून… एक से एक खतरनाक देवियां निकल रही हैं
