Dhirendra Shastri Gucci Sunglasses: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ ना कुछ कहकर या करके बवाल खड़ा कर दी देते हैं। अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक नया जेंटलमेन लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस लग्जरी लुक के कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया जिसपर अब उन्होंने रिएक्शन दिया है।
60 हजार की जैकेट40 हजार का चश्मा, बाबा बन गए जेंटलमेन, माया पर बोले- अलगी बार पराडा पहनूंगा
