
Air India crash अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश से पहले पायलट का संदेश सामने आया है। विमानन मंत्रालय के अनुसार पायलट ने उड़ान भरने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडे मेडे मेडे का संदेश भेजा था। विमान में 242 लोग सवार थे। उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद विमान गिरने लगा था।