
Air India Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के हादसे ने देश को झकझोर कर रख दिया। शुरू में जहां लोग मान रहे थे कि यह एक आम तकनीकी खराबी थी, अब वही दुर्घटना एक रहस्यमयी और चौंकाने वाली कहानी बनती जा रही है। इन सभी थ्योरीज का आधार दो वायरल वीडियो थे, जिनमें विमान की लैंडिंग गियर (टायर) उड़ान के दौरान खुले दिखाई दिए और किसी भी इंजन में आग या धुएं का कोई संकेत नहीं था