
केदारघाटी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की प्रत्यक्षदर्शी नेपाली महिला संजू जपरेल ने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई लेकिन लपटें बहुत तेज थीं। उन्होंने बताया कि कैसे हेलीकॉप्टर बादलों में एक पेड़ से टकराकर गिरा और उसमें आग लग गई। संजू ने वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी लेकिन सभी यात्री मौके पर ही चल बसे। संजू का कहना है कि यह मंजर बहुत भयानक था।