
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही राजा रघुवंशी को मारा और उसका शव एक गहरी खाई में फेंक दिया. क्राइम ब्रांच एसीपी पूनमचंद यादव ने बताया कि सबसे पहला हमला आरोपी विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे इंदौर से ट्रेन के जरिए गुवाहाटी पहुंचे और वहां से शिलांग गए. चूंकि इंदौर से सीधी ट्रेन नहीं थी, इसलिए वे कई ट्रेनें बदलकर मेघालय पहुंचे.