Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब महिलाओं की कोच में अचानक यह अफवाह फैल गई कि वहां एक सांप घुस आया है। जैसे ही ये बात पता चली, कोच में मौजूद महिलाएं घबरा गईं, सीटों पर चढ़ने लगीं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं।
Delhi Metro में सांप-सांप कहकर चिल्लाने लगीं औरतें, कई सीट पर चढ़ीं तो कई लड़कियां रॉड पकड़कर लगीं लटकने
