
Lalu Yadav Birthday: 78 वर्षीय लालू प्रसाद यादव ने शून्य से शिखर तक और फिर शिखर से संघर्ष की उस राजनीति को जिया है, जो आज भी बिहार की राजनीति की धुरी मानी जाती है. गोपालगंज से शुरू हुआ उनका सफर छात्र राजनीति से होते हुए मुख्यमंत्री और देश की सियासत के बड़े चेहरे तक पहुंचा. कभी हास्य के अंदाज़ में तो कभी सख्त फैसलों से उन्होंने जनता के दिलों में जगह बनाई. आज भी उनकी राजनीतिक विरासत और शैली एक मिसाल मानी जाती है.