
सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद ने राजा की मां को देखते ही उनके पैर पकड़ लिए और लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा. राजा की मां भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और वो भी फूट-फूटकर रोने लगी. इसके बाद राजा की मां उमा देवी ने मीडिया को बताया, गोविंद अपनी बहन की करतूत से बहुत शर्मिंदा और गुस्से में है. उसने कहा कि वह सोनम को सजा दिलवाने के लिए हमारे साथ है.