
केरल के तिरुवल्ला की रहने वाली रंजीता ने शायद ही सोचा होगा कि अपने दो बच्चों और बुजुर्ग मां को आखिरी बार देखने के बाद जब वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट लेंगी, तो वह सफर वापसी का नहीं, हमेशा की जुदाई का होगा. अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे ने रंजीता की जिंदगी छीन ली, और उसके साथ-साथ उनके परिवार की उम्मीदें, सपने और सुकून भी. रंजीता यूके में नर्स की नौकरी कर रही थीं. वह कुछ समय पहले ही अपने घर लौटी थीं.