
सालों पहले गुप्त तरीके से ईरान के अंदर मोसाद एक खुफिया ऑपरेशन चला रही थी. इसके तहत ईरान के अंदर सीक्रेट गाइडेड वेपन्स सिस्टम और ड्रोन बेस बना रखे थे. आज जब ईरान पर हमले की बारी आई तो इनका इस्तेमाल कर वहां की एयर डिफेंस सिस्टम और गाइडेड मिसाइल लॉन्चर को बर्बाद कर दिया गया.