
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के क्रैश होने तमाम परिवारों को बहुत बड़े जख्म मिले हैं। विमान में सवार कनाडा की इकलौती नागरिक निराली पटेल की हादसे में मौत हो गई। कनाडा में उनके पति काफी सदमे में हैं। वह मीडिया के सामने ज्यादा नहीं बोल पाए।