
Horoscope Today 14 June 2025 : आज 14 जून दिन शनिवार है और आज चंद्रमा का गोचर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र से मकर राशि में होने जा रहा ह। चंद्रमा के इस गोचर की वजह से आज चंद्रमा और शुक्र के बीच चतुर्थ दशम योग बनेगा। जबकि आज गुरु चंद्रमा से छठे भाव में होकर संचार करेंगे। साथ ही आज गुरु के साथ बुध का गोचर मिथुन राशि में हो रहा होगा और इससे आज भद्र राजयोग भी बन रहा है। ऐसे में आज का दिन वृषभ, मिथुन और तुला राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभदायक रहेगा। तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तार पूर्वक।