
अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में बड़ी सफलता मिली है। जांचकर्ताओं ने कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) बरामद कर लिया है। इससे पहले फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) भी मिला था। हादसे में 270 लोगों की जान गई। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच कार्यों का जायजा लिया।