
Air India Plane Crash: CVR और FDR- इन दोनों डिवाइस को मिलाकर आमतौर पर “ब्लैक बॉक्स” कहा जाता है। हर हवाई हादसे की जांच में इनका सबसे अहम रोल होता है। आइए समझते हैं कि ये दोनों डिवाइस क्या करते हैं, एक-दूसरे से कैसे अलग हैं, और क्यों ये अहमदाबाद की दुर्घटना की जांच में निर्णायक साबित हो सकते हैं