
दिल्ली में रेड अलर्ट के बीच भीषण गर्मी जारी है। बृहस्पतिवार को सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया जिसमें तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। अगले छह दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है और वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई।