)
Sonam Raghuvanshi Update: राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री दिखने में सिंपल है, लेकिन है नहीं. जिसके अहम किरदार सोनम, राजा रघुवंशी और राज कुशवाहा. आपको याद होगा हमने DNA में ही राजा रघुवंशी की मौत पर मेघालय सरकार से कई सवाल पूछे थे, तब राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी लापता थी, अब वो गिरफ्तार है और पुलिस के मुताबिक सोनम ही कातिल है.