
Sonam Raghuvanshi Latest News : राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सोनम रघुवंशी पति की हत्या के बाद 25 मई को शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची थी. इंदौर में वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा से मिली थी और उसके किराए के घर में रुकी थी. उसे एक ड्राइवर ने वाराणसी में ड्रॉप किया था, जहां से वह गाजीपुर पहुंची थी…Sonam Raghuvanshi : पति की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, प्रेमी राज के साथ कमरे में ठहरी, सबसे बड़ा खुलासा – Sonam Raghuvanshi had returned Indore after killing Husband spent whole night with Lover Raj Kushwaha new twist stunning revelation