
शादी के बाद की रस्में खत्म होने के पहले ही सोनम ने राजा को मारने की ठान ली। उसने 13 मई को ही राज कुशवाहा से मैसेज कर कहा कि मैं थक गई हूं इसे मार डाल वर्ना मैं मर जाऊंगी। ईस्ट खासी हिल्स पुलिस ने बुधवार रात सोनम राज विशाल आनंद और आकाश से एक साथ पूछताछ की तो राज ने भी सोनम के रहस्य खोलने शुरू किए।