
गर्मी ने अब उत्तर भारत में अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है. ना दिन को आराम है और ना रात को चैन, क्योंकि जितनी गर्म दिन का तापमान है कुछ वैसा ही हाल रात का भी है. दिल्ली हो या फिर राजस्थान या फिर उत्तर प्रदेश, गर्मी ने बेहाल कर दिया है और इस गर्मी से हर ओर त्राहिमाम- त्राहिमाम है.