Khan Sir On His Wife: पिछले दिनों बिहार की एक शादी काफी चर्चा में रही और वो थी फेमस टीचर खान सर की शादी। खान सर की शादी की भनक तो लोगों को नहीं पड़ी लेकिन उनके शानदार रिसेप्शन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अपने रिसेप्शन में खान सर अपनी पत्नी के साथ नजर आए, जहां उनकी पत्नी ने घूंघट से अपना चेहरा ढंक रखा था।
Khan Sir पत्नी की खोज को लेकर हुए परेशान, कहा-‘रोज 5 बीवियां बना देते हैं, पानीपत का युद्ध हो जाएगा’
