
30000 करोड़ रुपये के QRSAM प्रोजेक्ट से भारतीय वायु रक्षा को नई ताकत मिलेगी. यह पाकिस्तान और अन्य खतरे से निपटने में मददगार होगा. जून 2025 में DAC की बैठक में इस पर फैसला होगा. यह डिफेंस सिस्टम आने के बाद सेना की ताकत और देश की सुरक्षा कई गुना बढ़ जाएगी.