
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गति पकड़ ली है और 25 जून तक दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में पहुंचने की संभावना है। मानसून 24 मई को केरल पहुंचा जो 2009 के बाद सबसे जल्दी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण मानसून तेजी से बढ़ा लेकिन 28 मई से 10 जून तक ठहरा रहा।