
आजतक से बात करते हुए राज की मां चुन्नी देवी ने बताया कि उनका गांव फतेहपुर जिले के गाजीपुर में स्थित है, जबकि सोनम की गिरफ्तारी वाराणसी के पास वाले गाजीपुर जिले में हुई. वह नहीं बता सकती है सोनम वहां क्या करने गई थी. अब लोग सवाल करने लगे हैं कि क्या सोनम गलती से गलत गाजीपुर पहुंच गई ? क्या वह असल में राज के गांव फतेहपुर वाले गाजीपुर जाना चाहती थी ?