
इंदौर से शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे सोनम और राजा रघुवंशी के अचानक लापता होने की खबर ने पुलिस को हिला दिया था. सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन हाथ कुछ नहीं लग रहा था. सब कुछ जैसे अंधेरे में तीर चलाने जैसा था. तभी इस केस में एंट्री होती है स्थानीय गाइड अल्बर्ट पीडी की. जिसकी एक जानकारी ने पुलिस को उस सुराग तक पहुंचाया जिसने सोनम की बेवफाई और राजा की हत्या के पूरे षड्यंत्र से परदा हटा दिया.