Viral Video: भारत में विमल पान मसाले की पॉपुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है। लेकिन अब इसकी पैकेजिंग में मिलने वाला बैग भी सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है, वो भी विदेशों में। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो विदेशी लड़कियां हाथ में ‘विमल बैग’ लेकर घूमती नजर आ रही हैं, और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
Viral Video: विदेशी ब्रांड छोड़ देसी झोले लेकर घूम रहीं विदेशी हसीनाएं, विमल पान मसाला के बैग…
